आर.के. सिंह ने गैर-सौर घंटों के दौरान मांग को पूरा करने के लिए पीएसपी पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता पर दिया जोर

0

नई दिल्ली,9नवंबर। राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रियों का राष्ट्रीय सम्मेलन 06 और 07 नवंबर 2023 को नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित किया गया था। केंद्रीय विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीयऊर्जा मंत्री आर.के. सिंह ने सम्मेलन की अध्यक्षता की। सचिव (विद्युत), सचिव (नवीन एवं नवीकरणी यऊर्जा मंत्रालय), राज्यों के उप मुख्यमंत्री/बिजली/नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रियों के साथ-साथ राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के प्रधान सचिवों ने सम्मेलन में हिस्सा लिया।

आगे दिए गए विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई- (I) भारत के एनडीसी (राष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित योगदान) और नए आरपीओ (नवीकरणीय खरीद दायित्व), प्रधानमंत्री कुसुम योजना, छत सौर योजना, राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन, सौर पार्क, हरित ऊर्जा गलियारे, पीएलआई से संबंधित मुद्दे चर्चा में शामिल थे। ये सभी विषय पीएलआई योजना, पवन ऊर्जा और हरित मुक्त सुगमता नियम से जुड़े हुए थे। इसके अलावा (II) आरडीएसएस (पुनर्निर्मित वितरण क्षेत्र योजना), डिस्कॉम की व्यवहार्यता मैट्रिक्स, बढ़ती बिजली की मांग और क्षमता वृद्धि, पंप भंडारण परियोजनाओं (पीएसपी) और (III) राष्ट्रीय ट्रांसमिशन योजना की समीक्षा की गई। बिजली उपभोक्ता नियमों के कार्यान्वयन, कार्बन बाजार, ऊर्जा संक्रमण, ई-मोबिलिटी में राज्यों की भूमिका और स्ट्रीट लाइट राष्ट्रीय कार्यक्रम में ईईएसएल बकाया पर भी चर्चा की गई। राज्यों ने इनमें से प्रत्येक प्रासंगिक मुद्दे पर अपने इनपुट और सुझाव प्रदान किए।

सम्मेलन के दौरान निम्नलिखित विषयों पर प्रमुख रूप से विचार किया गया :

Leave A Reply

Your email address will not be published.