देश के कई हिस्सों में धार्मिक श्रृद्धा और उल्लास के साथ मनाई जा रही है रामनवमी

0

नई दिल्ली, 30मार्च। रामनवमी का पर्व आज देशभर में पारंपरिक श्रद्धा और उल्‍लास के साथ मनाया जा रहा है। आज ही के दिन भगवान राम का जन्‍म हुआ था। रामनवमी चैत्र मास के नौवें दिन मनाई जाती है। राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने इस अवसर पर लोगों को बधाई दी है। एक संदेश में राष्‍ट्रपति ने कहा भगवान राम की जयंती का यह पर्व नि:स्‍वार्थ सेवा का संदेश देता है। यह लोगों को प्रेम, करूणा, मानवता और त्‍याग के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। उन्‍होंने लोगों से भगवान राम के आदर्शों को आत्‍मसात करने और भारत को एक गौरवशाली राष्‍ट्र बनाने में स्‍वयं को समर्पित करने का आग्रह किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रामनवमी के शुभ अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का जीवन त्याग, तपस्या, संयम और दृढ़ संकल्प पर आधारित है और यह हर युग में मानवता की प्रेरणा बना रहेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.