बंगाल में सीएम ममता को झटका, तापस रॉय ने ज्वॉइन की बीजेपी

0

नई दिल्ली, 7 मार्च। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (TMC) को तगड़ा झटका देते हुए तापस रॉय ने बुधवार, 6 मार्च को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन थाम लिया है. रॉय आज शाम 5 से 6 बजे के बीजेपी में शामिल हुए. तापस रॉय कोलकाता में बीजेपी कार्यालय में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी और पश्चिम बंगाल बीजेपी प्रमुख सुकांत मजूमदार की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए. बता दें पिछले दिनों ही तापस ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) से इस्तीफा दिया था.

जानकारी के अनुसार, मंत्री ब्रत्य बसु और पूर्व टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष तापस के इस्तीफा देने के फैसले पर अमल करने से रोकने और उन्हें शांत करने के अपने आखिरी प्रयास में सोमवार सुबह उनके आवास पर पहुंचे थे…लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने विधायक पद छोड़ दिया. इस्तीफे देने के 2 दिन बाद आज यानि बुधवार को तापस ने बीजेपी का दामन थाम लिया.

तापस रॉय ने विधानसभा अध्यक्ष इस्तीफा सौंपने के बाद कहा था, कि ‘अब मैं एक आज़ाद पंछी हूं.’ उन्होंने कहा TMC मेरे लिए नहीं है, जहां भी मैं देखता हूं…वहां इस पार्टी में भ्रष्टाचार दिखता है. कोई दूसरा अपराध करे और बाकी सबको उसकी सजा भुगतनी पड़े, ये सही नहीं है. मैं कई तरह के विवाद झेल रहा था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.