वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचे शुभमन गिल, दूसरे नबंर पर पहुंचे बाबर आजम

0

नई दिल्ली,8नवंबर। वर्ल्ड कप 2023 के बीच ICC की ताजा वनडे रैंकिंग में बड़ा बदलाव हुआ है. शुभमन गिल ने बाबर आजम से नंबर-1 का ताज छीन लिया है. शुभमन गिल के अलावा विराट कोहली को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है. कोहली चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. क्विंटन डिकॉक तीसरे नंबर पर हैं. बता दें, मौजूदा वर्ल्ड कप में विराट कोहली का बल्ला आग उगल रहा है और वह टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. गिल और बाबर के बीच 6 रेटिंग पाइंट का अंतर हो गया है. गिल के 830 पाइंट्स है जबकि कोहली के 770 पाइंट्स हैं.

बाबर आजम 950 दिनों से वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहले स्थान पर बने हुए थे लेकिन अब 24 साल के शुभमन गिल ने शीर्ष स्थान हथिया लिया है. शुभमन इस साल रनों का अंबार लगा चुके हैं जिसकी वजह से बाबर की बादशाहत खत्म हो गई है. साल 2023 में शुभमन गिल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है. इस साल उनके बल्ले से 1449 रन आ चुके हैं जिसमें 5 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं. हालाकि मौजूदा वर्ल्ड कप में गिल अभी तक कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं.

ताजा आईसीसी वनडे रैंकिंग

1)शुभमन गिल (830)
2) बाबर आजम (824)
3) क्विंटन डी कॉक (771)
4)विराट कोहली (770)
5) डेविड वार्नर (743)
6)रोहित शर्मा (739)
7) वान डेर डुसेन (730)
8) हैरी टेक्टर (729)
9) हेनरिक क्लासेन (725)
10) डेविड मलान (704)

Leave A Reply

Your email address will not be published.