गुजरात सरकार ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत बीमा कवर की राशि पांच लाख से बढाकर दस लाख रुपये की
गांधीनगर, 6जुलाई। गुजरात सरकार ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत बीमा कवर की राशि को दोगुना कर दिया है। अब इस योजना के लाभार्थियों को 5 लाख की जगह 10 लाख रुपये का बीमा कवर मिलेगा। यह निर्णय इस महीने की 11 तारीख से लागू हो जाएगा।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार के इस फैसले से राज्य के लगभग एक करोड 78 लाख आयुष्मान भारत कार्ड धारकों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत लाभार्थियों को राज्य के दो हजार सरकारी अस्पतालों और 795 निजी अस्पतालों में निशुल्क चिकित्सा उपचार की सुविधा मिलेगी। आयुष्मान भारत कार्ड धारकों के लाभार्थियों द्वारा किए गए दावों को निपटाने में गुजरात पांचवें स्थान पर है।