फेफना की जनता इस बार कांग्रेस को मौका देने जा रही है-

0

फेफना बलिया जैसे-जैसे उत्तर प्रदेश के चुनाव आगे बढ़ रहे हैं वैसे वैसे मुकाबला दिलचस्प होता हुआ जा रहा है जैसा कि हम सभी जानते हैं कि इस साल प्रियंका गांधी ने अपनी पूरी जोर लगा दी है .

कांग्रेस को फिर से खड़ा करने के लिए श्रीमती प्रियंका गांधी ने लगातार विगत 3 वर्षों से जनता की हर मुद्दे के साथ दिया हर प्रोटेस्ट में नजर आए लोगों के बीच रही और साथ में उत्तर प्रदेश में अपना संगठन भी मजबूत किया.

इसी मजबूत संगठन के बदौलत आज कांग्रेस उत्तर प्रदेश के लगभग सारे सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है इन सभी सीटों में एक दिलचस्प सीट है फेफना की क्योंकि फेफना एक ऐसा विधानसभा है जो बिहार से मात्र 25 किलोमीटर दूर है और यहां पर सड़क की सुविधा बहुत ही खराब है फेफना में अस्पताल भी बनकर तैयार हुआ पर वह चालू नहीं हो पाया फेफना के युवा स्कॉलरशिप के लिए तरस रहे हैं लॉकडाउन और कोरोना के कारण आय कम हो जाने के कारण कुछ परिवार के बच्चे कॉलेजों में एडमिशन नहीं ले पा रहे हैं.

इन सारी समस्याओं के बीच फेफना से इस बार कांग्रेस के युवा तुर्क श्री जैनेंद्र कुमार पांडे फेफना विधानसभा से ताल ठोक रहे हैं , अगर हम सिर्फ प्रियंका गांधी की रैलियों में आ रही भीड़ और रोड शोज में आ रहे भीड़ को पैमाना मानें तो हम यह कहने से बिल्कुल हिचक नहीं सकते कि इस बार फेफना की जनता कांग्रेस को भी विकल्प के तौर पर शामिल कर सकती है . जैसा कि उसने वादा किया है एक उज्जवल भविष्य देगी खास करके उन गरीबों को मजदूरों को मजदूरों को किसानों को जिनका शोषण हुआ है और जिनके प्रति सरकार उदासीन रही है.

इन्हीं सारी समस्याओं का जिक्र करते हुए जैनेंद्र कुमार पांडे जी ने बताया कि हम इस बार विजई होने जा रहे हैं और शत-प्रतिशत विजय होंगे. क्योंकि फाफना की जनता यहां के नेताओं द्वारा किए गए झूठे वादों से तंग आ चुकी है और अब वह बदलाव चाहती है कांग्रेस पार्टी एक साफ-सुथरी छवि के साथ पूरी पारदर्शिता के साथ फाफना की जनता के साथ मिलकर विकास करेगी और क्षेत्र को आगे ले जाएगी यहां के युवाओं को यही रोजगार मिले अच्छी चिकित्सा व्यवस्था हो अच्छा पढ़ाई हो अच्छी शिक्षा व्यवस्था हो अच्छे खेल का साधन हो जो हमारी सरकार आएगी तो हम सुनिश्चित करेंगे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.