बाबा अमरनाथ के दर्शन के लिए तीर्थयात्रियों में काफी उमंग, आज 26वां जत्था रवाना

0

नई दिल्ली, 28 जुलाई। जम्‍मू कश्‍मीर में कडी सुरक्षा व्‍यवस्‍था के बीच आज सुबह अमरनाथ गुफा के लिए जम्‍मू आधार शिविर से 21 सौ तीर्थयात्रियों का 26वां जत्‍था बालतल और पहलगाम आधार शिविर के लिए रवाना हुआ।

अब तक तीन लाख 69 हजार से अधिक तीर्थयात्री हिम शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं। यह संख्या पिछले वर्ष इस समय तक दर्शन करने वाले तीन लाख 65 हजार सात सौ 21 श्रद्धा‍लुओं की तुलना में अधिक है।

दक्षिण कश्‍मीर में तीन हजार आठ सौ 88 मीटर की ऊॅचाई पर स्थित पवित्र गुफा के दर्शन के लिए पहलगाम और बालतल मार्ग से 62 दिन की वार्षिक तीर्थयात्रा एक जुलाई से शुरू हुई थी। यह 31 अगस्‍त को संपन्न होगी। यात्रा सुचारू रूप से चल रही है और हिम शिवलिंग के दर्शन के लिए देशभर से भारी संख्‍या में श्रद्धालु आधार शिविर पहुंच रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.