केन्द्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर चक्रवात मिचौंग के बाद चेन्नई के बाढ़ प्रभावित इलाकों का करेंगे दौरा

0

नई दिल्ली, 9 दिसंबर।केन्द्रीय कौशल विकास और उद्यमशीलता, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी तथा जलशक्ति राज्यमंत्री राजीव चन्द्रशेखर चक्रवात मिचौंग के कारण चेन्नई में हाल ही में आई बाढ़ के बाद राहत संबंधी प्रयासों का जायजा लेने के लिए दौरा करेंगे। केन्द्रीय मंत्री के एजेंडे में जलजमाव वाले इलाकों की व्यापक समीक्षा, राहत सामग्री के वितरण की निगरानी, ​​चल रहे बचाव अभियानों का मूल्यांकन और चक्रवात के बाद व्यापक जलजमाव से गंभीर रूप से प्रभावित हुए निवासियों के साथ बातचीत करना शामिल है।

चेन्नई हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद, केन्द्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर अपना दौरा शुरू करेंगे। उनका यह दौरा चेन्नई के श्रीपेरंबदूर के मुदिचूर वरदराजपुरम से शुरू होगा। इसके बाद, वह ट्रिप्लिकेन इलाके में वेस्ट माम्बलम और डॉ नटेसन रोड की ओर जायेंगे। इसके बाद केन्द्रीय मंत्री चेन्नई के टी नगर के 19, वैद्यराम स्ट्रीट में स्थित “कमलायम” में एक कार्यक्रम में भाग लेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.