ईद से पहले मुंबई में बकरे को लेकर बवाल, पढ़ी गई हनुमान चालीसा

0

महाराष्ट्र, 28जून।मुंबई के मीरा रोड स्थित जे पी इंफ्रा सोसायटी में बकरीद के लिए बकरा लाने पर विवाद हो गया. जैसे ही परिवार सोसायटी में बकरा लेकर पहुंचा तो कुछ लोगों ने विरोध किया. देखते ही देखते यह बहस बढ़ती गई और सोसायटी के और लोग इक्ट्ठा होने लगे, अब बवाल इतना बढ़ चुका था कि बजरंग दल समेत हिंदू संगठन के लोग सोसायटी में पहुंच गए. इस बीच विरोध कर रहे लोगों ने हनुमान चालीसा पढ़ी और जय श्रीराम के नारे लगाए. मौके की संवेदनशीलता देखते हुए पुलिस सोसायटी में पहुंची और किसी तरह वहां से भीड़ को हटाया.

मोहसिन शेख नाम का एक शख्स बकरीद पर कुर्बानी के लिए सोसायटी में दो बकरे लाया था. इस दौरान सोसायटी के लोगों को जैसे ही इस बारे में पता चला तो लोग सोसायटी के बाहर जमा हो गए और बकरे बाहर ले जाने के लिए प्रदर्शन करने लगे. देखते ही देखते विरोध कर रहे लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया और जय श्रीराम के नारे लगाने लगे. इस मामले की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो भारी संख्या में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया. इस दौरान सोसायटी के लोगों और पुलिस के बीच हल्की नोकझोंक भी हो गई.

पुलिस अधिकारियों ने सोसायटी के लोगों को बताया कि नियम के मुताबिक सोसायटी में बकरे की कुर्बानी नहीं दी जा सकती और हम ऐसा करने भी नहीं देंगे. अगर ऐसा किया जाएगा तो केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार करेंगे लेकिन, सोसायटी में ऐसा कोई नियम नहीं है कि कोई आदमी बकरा घर में ला सकता है या नहीं फिर भी हम लोगों की भावना को देखते हुए बकरा यहां से ले जाने के लिए कहेंगे.

हालांकि बकरा लाने वाले शख्स का कहना है कि हम लोग कभी भी सोसायटी में कुर्बानी नहीं करते हैं. हमेशा कत्लखाने में या फिर बकरे की दुकान पर करवाते हैं. लेकिन इस बार बकरा लाने के बारे में जैसे ही सोसायटी के लोगों को पता चला तो उन्होंने विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस मामले में मीरा रोड पुलिस के कहने पर मोहसिन शेख ने बकरों को सोसायटी से बाहर कर दिया है. पुलिस ने लोगों से कहा कि ऐसा कोई नियम नहीं है कि कोई व्यक्ति अपने फ्लैट में बकरे नहीं ला सकता.

Leave A Reply

Your email address will not be published.