कुश्ती से संन्यास की घोषणा के साथ ही बोली साक्षी मलिक, ये लड़ाई जारी रहेगी…

0

नई दिल्ली, 23दिसंबर। भाजपा सांसद और कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह गुरुवार (21 दिसंबर) को भारतीय कुश्ती संघ के नए अध्यक्ष चुन लिए गए।

कुश्ती संघ के चुनाव में दांव पर लगे 15 पदों में से 13 पर बृजभूषण समर्थित उम्मीदवारों ने जीत हासिल की। चुनाव के कुछ देर बाद ही बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने वाली रियो ओलंपिक पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक ने संजय सिंह के चुने जाने के विरोध में कुश्ती छोड़ने की घोषणा कर दी।

बजरंग और विनेश फोगाट के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान साक्षी मंच पर ही कुश्ती में प्रयोग होने वाले अपने जूते छोड़कर रोते हुए चली गईं।
तो वही दूसरी तरफ कांग्रेस ने गुरुवार को आरोप लगाया कि ओलंपिक विजेता पहलवान साक्षी मलिक की आंखों में आंसू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की देन है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.