लॉन्च के कुछ ही महीनों में अब तक डेढ़ करोड़ से ज्यादा युवा माय भारत प्लेटफार्म से जुड़ चुके हैं: अनुराग ठाकुर

केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री ने ‘माय भारत-मेरा युवा भारत’ प्लेटफॉर्म में युवाओं की भागीदारी को किया प्रोत्साहित

0

नई दिल्ली, 10फरवरी। केंद्रीय युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को माय भारत यानि मेरा युवा भारत प्लेटफार्म को मिल रहे जबरदस्त रिस्पांस पर खुशी व्यक्त की। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पिछले 31 अक्टूबर 2023 को माय भारत प्लेटफार्म को देश के युवाओं को समर्पित किया था।

अनुराग ठाकुर ने बताया कि लॉन्च के कुछ ही महीनों बाद आज इस प्लेटफार्म पर डेढ़ करोड़ से ज्यादा युवा रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं। “इस प्लेटफार्म का उद्देश्य हमारे युवाओं के पर्सनल और लीडरशिप डेवलपमेंट हेतु असीमित संभावनाओं के द्वार खोलना है।”

राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी के महत्व को रेखांकित करते हुए, केंद्रीय मंत्री ने पंजीकृत स्वयंसेवकों के हितों और आकांक्षाओं के अनुरूप विभिन्न आगामी पहलों की योजनाओं के बारे में बातचीत की और कहा, “खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत खेल प्रतिभा के खोज से लेकर मतदाता जागरूकता अभियानों तक, यह प्लेटफॉर्म युवाओं को अवसर खोजने और उसमे उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए विविध प्रकार के स्किल प्रदान करता है।

माननीय प्रधानमंत्री द्वारा उल्लिखित “विकसित भारत 2047” के दृष्टिकोण को साकार करने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर देते हुए, श्री अनुराग ठाकुर ने आगे देश के युवाओं और संभावित प्रतिभागियों को जल्द से जल्द माय भारत के आधिकारिक वेबसाइट mybharat.gov.in पर पंजीकरण करने का आग्रह किया और कहा, “आप सिर्फ जेन-जेड नहीं हैं; आप भारत की अमृत पीढ़ी हैं।”

आगे युवाओं को राष्ट्र के भविष्य को आकार देने के अवसर का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करते हुए श्री अनुराग ठाकुर ने युवाओं के बीच एकता, नवाचार और दृढ़ संकल्प को बढ़ावा देने के लिए प्लेटफॉर्म की प्रतिबद्धता को दोहराया।

अनुराग ठाकुर ने अंत में कहा कि हमारे युवा अपने और देश के उज्जवल भविष्य के निर्माण हेतु आज से ही कार्यरत हो जाएं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.