कोलकाता ने IPL-18 में पहला मैच जीता
नई दिल्ली, डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने IPL-18 में पहली जीत हासिल कर ली है। टीम ने बुधवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) को 8 विकेट से हराया। क्विंटन डी कॉक ने लगातार दो छक्के लगातार टीम को जीत दिला दी।
गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में कोलकाता ने 152 रन का टारगेट 17.3 ओवर में 2 विकेट खोकर चेज कर लिया। कॉक 97 रन बनाकर नाबाद लौटे। अंगकृष रघुवंशी ने नाबाद 22 रन बनाए।
टॉस हारकर बैटर कर रही राजस्थान ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 151 रन बनाए। ध्रुव जुरेल ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल ने 29 और कप्तान रियान पराग ने 25 रन बनाए। कोलकाता से हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, मोईन अली और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए।
- KKR को पहली जीत मिली है। टीम के पास 2 अंक हैं। इस जीत के बाद कोलकाता की टीम छठे नंबर पर आ गई है।
- RR की टीम लगातार दूसरा मुकाबला हारी है। टीम के पास कोई अंक नहीं है। ऐसे में टीम टेबल के सबसे निचले स्थान पर है।
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में केकेआर के स्पिनर मोईन अली ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 23 रन देकर दो विकेट लिए, जिसमें यशस्वी जायसवाल और नितीश राणा के महत्वपूर्ण विकेट शामिल थे। मोईन ने अपनी सफलता का श्रेय बल्लेबाज की मानसिकता से गेंदबाजी करने को दिया, जिससे उन्हें बल्लेबाजों की सोच को समझने में मदद मिली। बल्लेबाजी में, क्विंटन डी कॉक ने नाबाद 97 रनों की पारी खेलकर केकेआर की जीत में अहम योगदान दिया। हालांकि मोईन अली बल्ले से केवल 5 रन बना सके, लेकिन उनकी गेंदबाजी ने टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।