दिल्ली बनाम राजस्थान आज का मुकाबला: प्लेऑफ की होड़ में टक्कर जोरदार

0

नई दिल्ली , इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 32वें मैच में आज दिल्ली कैपिटल्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। मैच दिल्ली के घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।

दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन अब तक 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 4 में जीत दर्ज की है और टीम 8 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स अब तक 6 मैच खेले हैं, जिसमें से 2 मैच जीते हैं और वो पॉइंट्स टेबल में 4 अंकों के साथ आठवें नंबर पर मौजूद है।

राजस्थान और दिल्ली के बीच IPL में अब तक 29 मुकाबले खेले गए। दिल्ली ने 14 और राजस्थान ने 15 जीते। दिल्ली के होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच अब तक 9 मैच खेले गए। DC को 6 और RR को 3 में जीत मिली। दोनों टीमें यहां आखिरी बार पिछले सीजन में भिड़ी थीं। तब दिल्ली को जीत मिली थी। राजस्थान ने यहां आखिरी मैच 2015 में जीता था। उसके बाद तीन मैच खेले गए और तीनों दिल्ली ने जीते।

दिल्ली कैपिटल्स के लिए केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 200 रन बनाए हैं। वहीं, दिल्ली के गेंदबाज कुलदीप यादव टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है। उन्होंने 5 मैचों में 10 विकेट लिए। उनके बाद मिचेल स्टार्क ने 5 मैचों में 9 विकेट लिए है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.