तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में खतरनाक चक्रवाती तूफान की आशंका
भारतीय मौसम विभाग ने रविवार को कहा कि बहुत गंभीर श्रेणी का चक्रवाती तूफान दक्षिण पश्चिम अरब सागर में पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। विभाग ने कहा कि इसके सोमालिया तट से 40 किलोमीटर दूर केंद्रित होने की उम्मीद है। इसके चलते अरब सागर के दक्षिण पश्चिम और उससे सटे बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पूर्व के इलाके में कम दबाव का क्षेत्र बना रहेगा। इस बात की संभावना है कि यह 12 घंटों के दौरान दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में कमजोर पड़ जाएगा।