कोविड 19 अपडेट

324 कोविड पॉजिटिव नमूनों की सेंटिनल सीक्वेंसिंग से कम्युनिटी में सभी तरह के ओमिक्रॉन वैरिएंट की उपस्थिति का पता चला

0

उन क्षेत्रों में किसी मृत्यु या संक्रमण के प्रसार में वृद्धि की सूचना नहीं मिली है, जहां पर इन वैरिएंट की उपस्थिति की जानकारी मिली थी
एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) की सेंटिनल साइटों ने 29 दिसंबर, 2022 से 7 जनवरी, 2023 तक सीक्वेंसिंग के लिए 324 कोविड 19 पॉजिटिव नमूनों को 22 आईएनएसएसीओजी प्रयोगशालाओं में भेजा था। सामुदायिक स्तर पर से उठाए गए इन पॉज़िटिव नमूनों की सेंटिनल सीक्वेंसिंग में बीए.2 जैसे सभी ओमिक्रॉन वेरिएंट और बीए.2.75, एक्सबीबी (37), बीक्यू.1 और बीक्यू.1.1 (5) सहित इसकी उप-वंशावली की उपस्थिति का पता चला है। जिन क्षेत्रों में इन वैरिएंट के होने की जानकारी मिली थी, वहां पर किसी मृत्यु या संक्रमण के प्रसार में वृद्धि की सूचना नहीं मिली है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने 24 दिसंबर, 2022 से विभिन्न हवाई अड्डों पर आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों का औचक परीक्षण शुरू किया है। तब से विभिन्न हवाई अड्डों पर 7786 उड़ानों से 13,57,243 अंतर्राष्ट्रीय यात्री भारत आ चुके हैं, जिनमें से 29,113 यात्रियों को आरटी-पीसीआर जांच के लिए रैंडमली तरीके से चुना गया। कुल 183 नमूने पॉजिटिव पाए गए जिन्हें बाद में 13 आईएनएसएसीओजी प्रयोगशालाओं में संपूर्ण जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया। 50 नमूनों की सीक्वेंसिंग से रिकॉम्बिनेंट वेरिएंट सहित ओमिक्रॉन और इसकी उप-वंशावली का पता चला है। एक्सबीबी (11), बीक्यू.1.1 (12) और बीएफ7.4.1 (1) अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के इन नमूनों में पाए गए मुख्य वेरिएंट थे।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय आईडीएसपी नेटवर्क के माध्यम से विभिन्न राज्यों में कोविड-19 की स्थिति पर विशेष रूप से संक्रमण के प्रसार और अस्पताल में भर्ती होने की प्रवृत्ति पर कड़ी नजर रख रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.