श्री सर्बानंद सोनोवाल ने प्रधानमंत्री गति शक्ति राष्ट्रीय योजना के तहत ‘व्यापार करने में सुगमता’ उपायों और प्रमुख पत्तनों व आईडब्ल्यूएआई की प्रौद्योगिकी (ओईटीटी) के जरिए परिचालन दक्षता की समीक्षा की

0

केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज प्रधानमंत्री गति शक्ति राष्ट्रीय योजना के तहत विकास को बढ़ावा देने के लिए व्यापार करने में सुगमता (ईओडीबी) और प्रौद्योगिकी के जरिए परिचालन क्षमता (ओईटीटी) की सुविधा के लिए विभिन्न पत्तनों की पहल की व्यापक समीक्षा की। इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री श्री शांतनु ठाकुर और सभी प्रमुख पत्तनों के अध्यक्ष, भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के प्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image00151XK.jpg

 

विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे को प्राप्त करने और महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री गति शक्ति राष्ट्रीय योजना के आधार पर भारत की विकास यात्रा का नेतृत्व करने के लिए प्रमुख पत्तनों के भविष्य के रोडमैप पर चर्चा की गई। प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना विकास के सात इंजनों- सड़क, रेल, हवाईअड्डे, पत्तन, सार्वजनिक परिवहन, जलमार्ग और लॉजिस्टिक्स के जरिए संचालित है। पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय राष्ट्रीय मास्टर प्लान को साकार करने में एक प्रमुख भूमिका निभाने के लिए तैयार है। यह नागरिकों को निर्बाध कनेक्टिविटी, आर्थिक विकास और सुशासन प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई एक मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी मास्टरप्लान है। वहीं, ग्रेटर निकोबार में एक ट्रांस-शिपमेंट (पोत पर माल की लदाई) केंद्र का निर्माण भी इस चर्चा का हिस्सा था।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, “पत्तनों और अन्य एकीकृत प्रयास पूरे देश में विकास कार्यों को गति देंगे। प्रधानमंत्री गति शक्ति लोगों, किसानों व मछुआरों की सहायता और भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूती देगा।” उन्होंने पटना की हालिया यात्रा को रेखांकित किया। उन्होंने आगे कहा, “आईडब्ल्यूएआई के साथ ये नदी और सागर का सहयोग है, गंगा मां है और ब्रह्मपुत्र पिता।”

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002NWSN.jpg

श्री सोनोवाल ने अधिकारियों से आत्मनिर्भर भारत मिशन को बढ़ावा देने और कौशल विकास पर जोर देने का अनुरोध किया, जिससे देश के युवा लाभान्वित हो सकें।

वहीं, केंद्रीय राज्य मंत्री श्री शांतनु ठाकुर ने कहा, “पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय प्रधानमंत्री गति शक्ति के प्रति प्रतिबद्ध है और आज की बैठक इसी दिशा में उठाया गया एक कदम है।”

मंत्रालय के सचिव डॉ. संजीव रंजन ने मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी पर बात की। उन्होंने आगे प्रधानमंत्री गति शक्ति, स्मार्ट, मेगा व ग्रीन पोर्ट्स, ईओडीबी और मैरीटाइम इंडिया विजन (एमआईवी) 2030 के तहत विकास के सात आधारों को रेखांकित किया।

प्रधानमंत्री गति शक्ति पहल पर आयोजित पूरे दिन की इस बैठक में पत्तनों के अध्यक्ष ने वाहन स्क्रैपिंग नीति, एमआईवी 2030 के कार्यान्वयन, चालू, पूर्ण और भविष्य की परियोजनाओं पर भी चर्चा की।

वहीं, सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने इस बात का आश्वासन दिया कि वे मंत्री जी के दिए गए निर्देशों पर आगे बढ़ेंगे, जिससे अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ावा दिया जा सके और अधिक लोगों को इसका लाभ प्राप्त हो सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.