फोटोग्राफी मेमोरी में आरंभ के नाम दो कीर्तिमान, इंडिया वर्ल्ड रिकॉड्स एवं वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉड्स ने दिया सम्मान

0

इंदौर, 11 फरवरी। मात्र 4 वर्ष 10 माह की आयु में विश्व के सभी 196 देशों के राष्ट्रीय ध्वज पहचानने की विलक्षण प्रतिभा के धनी इंदौर के मास्टर आरंभ जैन के नाम दो कीर्तिमान दर्ज हुए है।

मास्टर आरंभ जैन को फोटोग्राफी मेमोरी में इंडिया वर्ल्ड रिकाॅड्स संस्था के फाउँडर श्री प्रणव कुमार एवं वल्र्ड बुक ऑफ़ रिकाॅड्स संस्था द्वारा ब्रिटिश सांसद वीरेन्द्र शर्मा, चेयरमैन डॉ. दिवाकर सुकुल, अध्यक्ष संतोष शुक्ल व ऐशिया पेसिफिहेड डाॅ.भरत शर्मा द्वारा अवार्ड एवं प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया ।

बाल्यकाल में ही आरंभ की फोटोग्राफी मेमोरी अचंभित कर देना वाली रही है। आरंभ के माता-पिता ने इस योग्यता को तब पहचाना जब वो मात्र साढ़े तीन वर्ष का था । इतनी छोटी उम्र में ही टेलीविजन पर देखे विदेशी ध्वजों को पहचानकर याद रखने लगा व जब कभी वो ध्वज बालक के सामने आते तो तपाक से उसके देशों के नाम बताने लगा। ये विस्मयकारी घटनाए देखकर आरंभ की माता ने आरंभ के साथ निरंतर रोजाना अभ्यास करवाना शुरू किया । शहर की अनेक सामाजिक और शैक्षणिक संस्थाओं में आरंभ लगातार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने में व्यस्त है

Leave A Reply

Your email address will not be published.