Indian Corona Vaccine: दो महीनों में पूरा हो जाएगा स्‍वदेशी वैक्सीन का अंतिम ट्रायल, जानें-कितनी होगी कीमत

0

कोरोना वायरस की अधिकांश भारतीय वैक्‍सीन (Coronavirus Vaccine) का अंतिम ट्रायल अगले दो महीनों में पूरा हो जाएगा, जो काफी सस्‍ती होगी। केंद्रिय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया कि कोविड-19 की स्‍वदेशी वैक्‍सीन का ट्रायल अगले एक से दो महीने में पूरा होने की उम्‍मीद है। एक वेब कॉन्‍फ्रेंस के दौरान स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने यह बात कही।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) और भारत बायोटेक ने इस महीने कोवैक्सिन (COVAXIN) के तीसरे चरण का परीक्षण शुरू कर दिया है, जिसमें 26,000 लोग हिस्सा ले रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह सबसे उन्नत भारतीय प्रायोगिक टीका है। हर्षवर्धन ने कहा, ‘हम अपने स्वदेशी टीके को विकसित करने की प्रक्रिया के अंतिम चरण में हैं। हम अगले एक-दो महीनों में तीसरे चरण के परीक्षण को पूरा करने की प्रक्रिया में है।’ हर्षवर्धन ने यह भी दोहराया कि सरकार की योजना जुलाई तक 20 से 25 करोड़ भारतीयों का टीकाकरण करने की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.