वीरेंद्र सचदेवा बनाए गए दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

0

नई दिल्ली, 24 मार्च। भारतीय जनता पार्टी ने वीरेंद्र सचदेवा को दिल्ली प्रदेश बीजेपी का अध्यक्ष नियुक्त किया. वीरेंद्र सचदेवा एमसीडी चुनाव के बाद पूर्व अध्यक्ष आदर्श गुप्ता द्वारा इस्तीफा देने के बाद से बतौर कार्यकारी अध्यक्ष रूप में काम कर रहे थे. बता दें कि दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी के हाथों भारतीय जनता पार्टी की करारी हार के बाद तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने इसकी जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उसके बाद वीरेंद्र सचदेवा को पार्टी हाईकमान ने दिल्ली बीजेपी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया था.

दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के नवयिुक्त स्थायी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा साल 1988 से ही राजनीति में एक्टिव हैं. वह बीजेपी चांदनी चौक जिला के उपाध्यक्ष व महामंत्री भी रह चुके हैं. साल 2007 में वे चांदनी चौक के जिलाध्यक्ष बनाए गए थे. इसके बाद साल 2014 में मयूर विहार जिले के अध्यक्ष भी चुने गए. साल 2009 में प्रदेश में मंत्री रहे और 2017 में प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए गए. अब उन्हें दिल्ली बीजेपी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.