‘उभरती वैश्विक व्यवस्था में भारत की भूमिका’ विषय पर जनरल के सुंदरजी स्मृति व्याख्यान के तीसरे संस्करण का आयोजन 3 अप्रैल 2023 को मानेकशॉ सेंटर में किया गया
नई दिल्ली ,4अप्रैल। भारतीय सेना द्वारा जनरल के सुंदरजी स्मृति व्याख्यान के तीसरे संस्करण का आयोजन 3 अप्रैल 2023 को मानेकशॉ सेंटर में किया गया। जनरल के सुंदरजी भारत के अग्रणी सैन्य विचारकों में से एक थे। उनकी स्मृति में इस कार्यक्रम को मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री सेंटर एंड स्कूल (एमआईसीएंडएस) और सेंटर फॉर लैंड वारफेयर स्टडीज (सीएलएडब्ल्यूएस) के संरक्षण में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में तीनों सेनाओं के सेवारत तथा सेवानिवृत्त अधिकारियों के साथ-साथ कई साहित्यकारों एवं विभिन्न चिंतकों ने भाग लिया। इस व्याख्यान के अवसर पर भारतीय सेना के 13वें सेनाध्यक्ष और संचालन कुशल व दूरदर्शी जनरल के सुंदरजी को याद किया गया। उन्हें सप्रेम ‘मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री रेजिमेंट का जनक’ के तौर पर भी पुकारा जाता है।