अब यूपी की पहचान उपद्रव और माफिया नहीं, उत्‍सव और महोत्‍सव है: सीएम योगी

0

सहारनपुर, 25अप्रैल। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी (BJP) के पक्ष में मतदान करने की अपील की.सीएम योगी ने सोमवार को मतदाताओं से कहा कि जनसभाओं में अपनी सरकार की सिलसिलेवार उपलब्धियां गिनायीं और ‘रंगदारी न फिरौती, अब यूपी नहीं किसी की बपौती’ और ‘आज यूपी में न कर्फ्यू न दंगा, आज यूपी में सब ओर चंगा’ जैसे नारे दिये.’ उन्‍होंने कहा, ‘अब उपद्रव नहीं, उत्‍सव हमारी पहचान है, माफिया नहीं, महोत्‍सव हमारी पहचान है.’

विपक्षी नेताओं से मिल रहे नीतीश कुमार पर बीजेपी का निशाना, सुशील मोदी ने कहा- राजनीतिक पर्यटन और फोटो सेशन से ज्यादा कुछ नहीं
Nikay Chunav 2023: गाजियाबाद में टिकट बंटवारे को लेकर BJP कार्यकर्ताओं में जमकर मारपीट, Video भी हुआ वायरल
CM योगी ने कहा, विकास को बुलेट ट्रेन की रफ्तार के लिए ‘डबल इंजन’(केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार) को तीसरे इंजन को जोड़ें. उन्होंने विपक्ष की पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि अब उपद्रव और माफिया नहीं बल्कि उत्‍सव एवं महोत्‍सव उत्‍तर प्रदेश की पहचान है.’

मुख्यमंत्री योगी ने पिछली सरकारों पर आरोप लगाते हुए कहा,2017 से पहले सरकारों को दंगा कराने से फुर्सत नहीं थी, लेकिन आज उत्तर प्रदेश में कहीं कर्फ्यू नहीं लगता. अब तो कांवड़ यात्रा निकलती है. पहले नौजवानों पर झूठे मुकदमे होते थे. पहले शोहदों का आतंक रहता था और बेटियां घर से निकलने में डरती थी और आज उत्तर प्रदेश में भयमुक्त माहौल है.”

CM योगी ने कहा कि यह चुनाव डबल इंजन की सरकार के साथ तीसरे इंजन को जोड़ने के लिए हो रहा है, जिसमें नगर निगमों के महापौर, पार्षद, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अध्‍यक्षों और सभासदों को कमल निशान पर मत देकर चुनाव जिताना है और जब बहुमत का उनका बोर्ड बनेगा तो दिल्ली से जो पैसा आएगा उसका सदुपयोग होगा.
मुख्यमंत्री योगी ने कहा, हमें तय करना है कि हमें 2017 के पहले की जातिवादी सरकारें चाहिए या फिर गरीब कल्‍याण के लिए समर्पित सरकार चाहिए. उन्‍होंने कहा कि हमें तय करना होगा कि युवाओं के हाथ में तमंचे हो या युवाओं के हाथ में टैबलेट और स्मार्टफोन हो. हमें तय करना है कि गलियों में अपराधियों की गोलियों की तड़तड़ाहट होनी चाहिए या फिर भजन गंगा का प्रवाह सुनाकर लोगों के जीवन में परिवर्तन.

हमने जाति, मजहब या किसी का चेहरा देखे बिना सभी तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया
योगी आदित्यनाथ ने सहारनपुर में कहा, मां शाकंभरी का आशीर्वाद मिले, मैं इसलिए यहां से चुनाव प्रचार की शुरुआत कर रहा हूं. हमने जाति, मजहब या किसी का चेहरा देखे बिना सभी तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया. उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्व में सहारनपुर विकास की एक नई आभा के साथ देश और दुनिया के सामने चमकता हुआ दिखाई दे रहा है.

CM योगी ने सहारनपुर के लिए विकास योजनाओं को भी विस्तार से बताया. इसके बाद शामली में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए आदित्‍यनाथ ने कहा, जो माफिया-अपराधी धमकी देते थे. आप देख रहे होंगे कि वे सब अब गायब हैं. उन पर कोई दो बूंद आंसू बहाने वाला भी नहीं है. गुंडा टैक्स वसूलने वाले कहां गए, पता ही नहीं. कर्फ्यू लगाने वाले भी आपके बीच वोट मांगने आएंगे पर इनका ध्यान न देना.

6 साल पहले शामली की क्या स्थिति थी, कैराना, कांधला में पलायन, गुंडाराज, गुंडा टैक्स की वसूली होती थी
मुख्यमंत्री योगी ने ने कहा कि याद करना कि आज निकलने वाली भर्तियों में शामली का नौजवान भी भर्ती होता है पर 2017 से पहले शामली-मुजफ्फरनगर के नौजवानों की भर्ती नहीं होती थी. योगी आदित्यनाथ ने कहा, याद कीजिए छह साल पहले शामली की क्या स्थिति थी. कैराना, कांधला में पलायन, गुंडाराज, दंगों का दंश, बुनियादी सुविधाओं का अभाव, नौजवानों को नौकरी नहीं, व्यापारी जोखिम उठाकर व्यापार करता थे. उनसे गुंडा टैक्स की वसूली होती थी.

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि राज्य के 75 में से 71 जनपद अंधेरे में रहते थे. आज बेटियां कहती हैं कि जब बाबा मुख्यमंत्री हैं तो हमें कैसा डर. यह विश्वास ही हमारी ताकत है. अमरोहा में मुख्यमंत्री ने एक जनसभा में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दृष्टिकोण ही उत्तर प्रदेश का मिशन है. इसी के तहत पूरे प्रदेश में विकास कार्य हो रहे हैं. उन्होंने कहा, अमरोहा बहुत जल्द दो-दो एक्सप्रेस वे से जुड़ने वाला जिला बनने जा रहा है. यहां के तिगरी मेले को हमने राज्य मेले का दर्जा दिया है. अब अमरोहा गुंडे, बदमाश, अपराधी और उपद्रवों की नहीं, महोत्सव की भूमि बन चुका है.

तो हमने भी ढोलक बजाकर प्रदेश से माफिया को रसातल में पहुंचा दिया
CM योगी ने कहा कि अमरोहा वालों ने ढोलक बजाकर अपनी प्राचीन कला को ऊंचाई दी है, तो हमने भी ढोलक बजाकर प्रदेश से माफिया को रसातल में पहुंचा दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा, ऐसा तब संभव हो सका है, जब डबल इंजन की ताकत के साथ विकास और कानून व्यवस्था के कार्यों को आगे बढ़ाया जा रहा है. अब समय आ गया है जब नगर निकाय के ट्रिपल इंजन को भी जोड़कर इस यात्रा को बुलेट ट्रेन की स्पीड से आगे बढ़ाया जाए. विकास के लिए पैसे की आज कोई कमी नहीं है

Leave A Reply

Your email address will not be published.