सीसीआई ने एसेंड-2 टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड और जीआईपी ईएम द्वारा टावर विजन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की शेयरधारिता के अधिग्रहण को दी मंजूरी

0

नई दिल्ली, 04मई। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने एसेंड टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड और जीआईपी ईएम एसेंड 2 पीटीई लिमिटेड द्वारा टॉवर विजन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की शेयरधारिता के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।

प्रस्तावित संयोजन एसेंड टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड (एसेपीडी) और जीआईपी ईएम एसेंड 2 पीटीई के अधिग्रहण से संबंधित है। टावर विजन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (लक्ष्य) और (प्रस्तावित संयोजन) की शत-प्रतिशत शेयरधारिता है।

अधिग्रहणकर्ता
अधिग्रहणकर्ता पूरी तरह से उन संस्थाओं द्वारा प्रबंधित फंड/निवेश वाहनों के स्वामित्व में हैं जो ग्लोबल इंफ्रास्ट्रक्चर प्रबंधन एलएलसी (जीआईएम एलएलसी) द्वारा नियंत्रित होते हैं। एसेंड भारत में टावरों के माध्यम से निष्क्रिय दूरसंचार बुनियादी ढांचा सेवाएं प्रदान करने में लगी हुई है। जीआईपी ईएम वर्तमान में किसी भी व्यावसायिक संचालन में संलग्न नहीं है।

लक्ष्य
टॉवर विजन मॉरीशस लिमिटेड द्वारा नियंत्रित किया जाता है और भारत में टावरों के माध्यम से निष्क्रिय दूरसंचार बुनियादी ढांचा सेवाओं के प्रावधान में लगा हुआ है।

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के विस्तृत आदेश जल्द ही जारी किए जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.