उपराष्‍ट्रपति ने भारतीय समुदाय से देश के विरूद्ध आधारहीन बातों का खंडन करने का आग्रह किया

0

नई दिल्ली, 06 मई। उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा है कि भारत को दुनिया भर में फैले तीन करोड़ बीस लाख प्रवासी भारतवंशियों पर गर्व है और भारतीय मूल के लोगों को अपने देश और इसके प्रतिनिधियों के संबंध में आधारहीन बातों का खंडन जारी रखना चाहिए। जगदीप धनखड़, चार्ल्स तृतीय के ताजपोशी समारोह में भाग लेने के लिए ब्रिटेन के दो दिन के दौरे पर हैं। उन्होंने लंदन में भारतीय मूल के लोगों से भारत के विकास में योगदान देने और यह सुनिश्चित करने की अपील की कि अपुष्ट और गलत नीयत वाली आधारहीन बातों को सार्वजनिक डोमेन में बढ़ावा न मिले।

जगदीप धनखड़ ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र अतुलनीय है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में अमृत काल की उपलब्धियों की चर्चा की। उन्होंने कहा कि भारत ने इस दशक के अंत तक विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य निर्धारित किया है। जगदीप धनखड़ ने डिजिटल रुपांतरण, स्वास्थ्य सेवा और वैक्सीन, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी और आधारभूत संरचना के विकास समेत विभिन्न क्षेत्रों में भारत की उपलब्धियों की चर्चा की।

जगदीप धनखड़ आज वेस्टमिंस्टर एब्बे में चार्ल्स तृतीय और कैमिला के ताजपोशी समारोह में शामिल होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.