अब मनीष सिसोदिया की पेशी सिर्फ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी, सिर्फ परिवार और वकीलों से मिल सकेंगे

0

नई दिल्ली, 01जून। दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति में कथित घोटाले का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है।

आज गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय ने कोर्ट को बताया कि सभी आरोपियों को आरोपपत्र की कापी दे दी गई है। इस पर कोर्ट ने कहा कि वह मनीष सिसोदिया से पूछेंगे की क्या पिछली पेशी पर उनके साथ बदतमीजी हुई थी?

पेशी के दौरान भीड़ इकठ्ठा होने पर कोर्ट ने जताई नाराजगी
इसके अलावा सिसोदिया की पेशी के दौरान भीड़ इकठ्ठा होने पर कोर्ट ने नाराजगी जताई। कोर्ट ने कहा कि अगर मीडिया पर बैन लगाने की जरूरत होगी तो उस पर भी विचार करेंगे। हिरासत में सिसोदिया को सिर्फ परिवार के सदस्यों और वकीलों से मिलने की इजाजत होगी। वह किसी बाहर के व्यक्ति से मुलाकात नहीं कर सकेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.