हॉकी में ओमान में भारत ने पाकिस्तान को हराकर पुरुषों का जूनियर एशिया कप चौथी बार जीता

0

नई दिल्ली, 02जून। भारत ने चौथी बार पुरुष जूनियर एशिया कप हॉकी का खिताब जीत लिया है। कल रात ओमान के सालालाह में फाइनल में उसने पाकिस्तान को 2-1 से हरा दिया। इस जीत के साथ भारत इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे सफल देश बन गया। भारत ने इससे पहले 2004, 2008 और 2015 में खिताब जीता था। पाकिस्तान ने भी तीन बार खिताब जीता है। उसने आखिरी बार 1996 में खिताब जीता था।

भारत की ओर से अंगद वीर सिंह और अरिजीत सिंह हुंदल ने गोल किया। पाकिस्तान की ओर से एकमात्र गोल बशारत अली ने किया।

इससे पहले पूल में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 1-1 से बराबर रहा था। भारत ने सेमीफाइनल में कोरिया को 9-1 से और पाकिस्तान ने मलेशिया को 6-2 से हराया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.