एनएचपीसी लिमिटेड ने नवीकरणीय ऊर्जा, लघु जल विद्युत और हरित हाइड्रोजन परियोजनाओं के विकास के लिए एक सहायक कंपनी की स्थापना की है

0

एनएचपीसी लिमिटेड ने अपने नवीकरणीय ऊर्जा, लघु जल विद्युत और हरित हाइड्रोजन आधारित व्यवसाय के विकास के लिए “एनएचपीसी नवीकरणीय ऊर्जा लिमिटेड (एनआरईएल)” नाम की एक नई पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी की स्थापना की है। इस कंपनी का पंजीकरण दिल्ली और हरियाणा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीटी) केकंपनी पंजीयक के पास कराया गया है।इस अवसर पर एनएचपीसी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक श्री ए.के. सिंहने कहा कि एनएचपीसी ने स्वच्छ ऊर्जा के सतत विकास के लिए वैश्विक स्तर पर एक अग्रणी संस्था बनने की परिकल्पना की है। उन्होंने आगे कहा, “एनएचपीसी नवीकरणीय ऊर्जा लिमिटेड की स्थापना अक्षय ऊर्जा के उपयोग को लेकर हमारी गहरी प्रतिबद्धता को दिखाता है, जो कार्बन उत्सर्जन को कम करने और स्वच्छ व हरित ऊर्जा के उत्पादन में सहायता करता है।”नवीकरणीय ऊर्जा के लिए एक सहायक कंपनी स्थापित करने का निर्णय ऐसे समय लिया गया है, जब एनएचपीसी, जो मुख्य रूप से एक जल विद्युत के क्षेत्र में एक प्रमुख कंपनी है, अपने उत्पादन पोर्टफोलियो में नवीकरणीय ऊर्जा की हिस्सेदारी बढ़ाने की योजना बना रही है।

इससे पहले मूल कंपनी सेअलग नवीकरणीय ऊर्जा इकाई के गठन को दिसंबर, 2021 में निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग व नीति आयोग ने अपनी मंजूरी दी थी।यह सहायक कंपनी नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं को स्वचालित मोड में या अन्य एजेंसियों की सहभागिता में विशेष प्रयोजन वाहनों के गठन के जरिए विकसित करेगी।

वर्तमान मेंएनएचपीसी की कुल स्थापित उत्पादन क्षमता 7071 मेगावाट है। इसमें 100 मेगावाट सौर/पवन ऊर्जा आधारित संयंत्र शामिल हैं। इसके अलावा 5,999 मेगावाट के जल विद्युत और 105 मेगावाट के सौर संयंत्र निर्माणाधीन हैं। एनएचपीसी लिमिटेड अपने नवीकरणीय ऊर्जा पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है और विभिन्न प्रणाली के तहत कई परियोजनाएं शुरू की हैं, जो वर्तमान में निविदा/विकास के चरण में हैं। हाल ही मेंएनएचपीसी ने राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम लिमिटेड (आरआरईसीएल) के साथ ‘राजस्थान में 10000 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं/पार्कों के विकास’ के लिए आशय पत्र पर हस्ताक्षर किएहैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.