प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति जो बाइडन और अमरीका की पहली महिला जिल बाइडन को विशेष उपहार दिए
नई दिल्ली, 22 जून।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वॉशिंग्टन डी सी के व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति जो बाइडन और अमरीका की प्रथम महिला जिल बाइडन के साथ बैठक के दौरान उन्हें विशेष उपहार दिये। प्रधानमंत्री ने बाइडन को वनस्पतियों और जीवों के पैटर्न वाली सूक्ष्म नक्काशी के हस्तनिर्मित चंदन की लकडी का बक्सा दिया। इस बक्से को मैसूर की चंदन की लकडी का इस्तेमाल करके जयपुर के अनुभवी शिल्पकार ने बनाया है। प्रधानमंत्री ने पहली महिला जिल बाइडन को प्रयोगशाला में निर्मित सात दशमलव पांच कैरेट के ग्रीन डायमंड भी उपहार में दिया। इस हीरे को कागज की लुगदी से बने बक्से में रखा गया है जो कश्मीर के विशेष शिल्प कौशल को दर्शाता है। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने उपनिषदों के दस सिद्धांत की पुस्तक के अंग्रेजी अनुवाद के पहले संस्करण की एक प्रति भी राष्ट्रपति बाइडन को उपहार स्वरूप भेंट की। इस पुस्तक के सह रचयिता बाइडन के प्रिय कवि विलियम बटलर येट्स और पुरोहित स्वामी हैं। यह पुस्तक भारतीय आध्यात्मिकता और गुरूदेव रबीन्द्र नाथ टैगोर की प्रतिष्ठा पर साझी सराहना को दर्शाती है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राष्ट्रपति जो. बाइडन को दिए गए उपहारों में चंदन की लकड़ी के बक्से में कोलकाता के स्वर्णकार की पांचवीं पीढ़ी द्वारा हस्त-निर्मित गणेश की एक मूर्ति और एक दीपक शामिल है। इसके अलावा दस उपहारों में राजस्थान के शिल्पकारों द्वारा बनाए गए चॉंदी के नारियल, चौबीस कैरेट के सोने का सिक्का और हॉलमार्क वाला चॉंदी का सिक्का भी उपहार में दिया गया है।