शिमला टैक्सी यूनियन ने उपायुक्त कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन, जमकर नारेबाजी

0

नई दिल्ली, 22 जून।देवभूमि टैक्सी ऑपरेटर यूनियन और सिरमौर की चूड़ेश्वर यूनियन में काम पर हक को लेकर गत शुक्रवार रात हुई झड़प मामले में गुरुवार को शिमला की टैक्सी यूनियनों ने डीसी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई।  नाराज यूनियन की हड़ताल से सुबह 10:00 बजे के बाद कोई भी लोकल टैक्सी नहीं चली। शहर की स्कूल टैक्सियां सुबह बच्चों को स्कूल छोड़ने तो गईं, लेकिन छुट्टी के बाद वापस लाने नहीं पहुंचीं।

इस कारण विद्यार्थियों और अभिभावकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि, प्रदर्शन उग्र होता देख डीसी व एसपी भी मौके पर पहुंचे। उपायुक्त ने कहा कि मामले को लेकर एसडीएम की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है और दोनों पक्षों से बातचीत कर मसले का हल निकाला जाएगा। प्रशासन के आश्वासन के बाद टैक्सी यूनियन ने प्रदर्शन को खत्म किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.