देश और समाज की प्रगति तभी संभव है, जब बालक और बालिका के बीच कोई भेद न किया जाए–आनंदीबेन पटेल
नई दिल्ली, 11 जुलाई। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि देश और समाज की प्रगति तभी संभव है, जब बालक और बालिका के बीच कोई भेद न किया जाए और उन्हें समान रूप से आगे बढ़ने का अवसर दिया जाए। पटेल कानपुर में एचबीटी विश्वविद्यालय परिसर में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि समानता की इस पहल में आंगनबाड़ी केन्द्र सार्थक भूमिका निभा सकते हैं। राज्यपाल ने जिलाधिकारी कानपुर देहात नेहा जैन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में 100 आंगनबाड़ी केन्द्रों को आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्रों के रूप में विकसित करने के लिए कार्यकत्रियों को विशेष सामग्री किट प्रदान की।