`केंद्र और राज्य सरकार ने उत्तराखंड के चमोली जिले में हुई दुर्घटना में मरने वालों को अनुग्रह राशि देने की, की घोषणा

0

देहरादून , 20 जुलाई।उत्तराखंड के चमोली में हुए हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक जताया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घायलों की मदद के लिए 50 हजार जबकि 2-2 लाख रुपए मृतक परिवारों के लिए मुआवजे की घोषणा की है. इससे पहले उत्तराखंड की सरकार ने भी मृतक के परिवारों को 5-5लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है जबकि गंभीर रुप से घायलों का सरकार मुफ्त में इलाज करेगी और 1-1 लाख रुपये का मुआवजा देगी.

मालूम हो कि उत्तराखंड के चमोली में बुधवार को एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में अचानक करंट दौड़ गया जिससे 20 से ज्यादा कर्मचारी झुलस गए जिनमें से 16 की मौत हो गई. घटना बुधवार सुबह लगभग साढ़े ग्यारह बजे की है. मृतकों में उत्तराखंड पुलिस का एक जवान और तीन होमगार्ड भी शामिल हैं. घटना में 11 लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे, जिसमें से छह लोगों को एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स भेजा गया और 5 लोगों का इलाज जिला मुख्यालय गोपेश्वर में किया जा रहा है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.