मौसम विभाग ने आज कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाट, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और गुजरात में भारी वर्षा का अनुमान किया व्यक्त

0

नई दिल्ली, 29 जुलाई। भारत मौसम विभाग ने कहा कि मध्य भारत में वर्षा जारी रहेगी। आज कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों, विदर्भ, छत्तीसगढ़, गुजरात में अलग-अलग स्थानों पर बहुत तेज वर्षा होगी। मौसम विभाग ने आज से बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा सहित पूर्वी भारत में तेज वर्षा होने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर राज्यों में तेज से बहुत तेज वर्षा हो सकती है। विभाग ने कहा कि दिल्‍ली और राष्ट्रीय राजधानी के क्षेत्र के कई हिस्सों में आज भी हल्की से मध्यम बारिश जारी है। मौसम विभाग ने शनिवार तक हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना व्‍यक्‍त की है, उधर पूर्वी उत्तर प्रदेश में इस महीने की 31 तारीख तक इसी तरह का मौसम रहने के आसार है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.