`जापान ओपन बैडमिंटन के सिंगल्स सेमीफाइनल में लक्ष्य सेन इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी से
नई दिल्ली, 29 जुलाई। भारत के लक्ष्य सेन ने जापान के कोकी वातानाबे को सीधे गेम में हराकर जापान ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरूष सिंगल्स के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है, जबकि एच एस प्रणॉय को हार का सामना करना पड़ा। पुरूष डबल्स में सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी भी हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। लक्ष्य सेन ने वातानाबे को सीधे सेटों में 21-15, 21-19 से शिकस्त दी। लक्ष्य सेन कनाडा ओपन और अमेरिकी ओपन के बाद लगातार तीसरे सेमीफाइनल में पहुंचे हैं।
राष्ट्रमंडल खेल चैम्पियन लक्ष्य सेन का सामना अब इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी से होगा।
उधर, एच एस प्रणॉय डेनमार्क के विक्टर एक्सेल सेन से हार गए।
`
पुरूष डबल्स में फॉर्म में चल रही सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी को ओलंपिक चैम्पियन चीनी ताइपै के ली यांग और वांग चि लान की जोड़ी से हार का सामना करना पड़ा।
इसके साथ ही उनका लगातार 12 मैच का विजय अभियान भी खत्म हो गया।