विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की भगवा यात्रा में पुलिस टीम पर पथराव, डीएसपी सज्जन सिंह गंभीर रूप से घायल,दो होमगार्ड की मौत
चंडीगढ़ , 01अगस्त।हरियाणा के नूंह में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की भगवा यात्रा के दौरान पुलिस टीम पर उपद्रवियों के पथराव से दो होमगार्ड नीरज कुमार और गुरसेवक की मौत हो गई। दोनों खेड़कीदौला थाने में तैनात थे। हमले में 10 अन्य पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
डीएसपी सज्जन सिंह गंभीर रूप से घायल
वहीं, पत्थरबाजी में होडल के डीएसपी सज्जन सिंह भी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि कानून व्यवस्था को संभालने के लिए गुरुग्राम से नूंह पुलिस की कई टीमें जा रही थीं। रास्ते में ही टीमों के ऊपर हमला कर दिया गया।
कई अन्य पुलिसकर्मी भी घायल
हमले में खेड़कीदौला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अजय, आइएमटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह, क्राइम ब्रांच की सेक्टर-40 टीम के प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल कुमार, खेड़कीदौला थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार, सब इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार, आईएमटी मानेसर थाने में सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार, पुलिस उपायुक्त मानेसर के कार्यालय में तैनात एएसआइ राजेश कुमार, खेड़कीदौला थाने में तैनात हेड कांस्टेबल शेर सिंह, सिपाही पवन, होमगार्ड नीरज और हाेमगार्ड गुरसेवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
दो होमगार्ड की मौत
इनमें से होमगार्ड नीरज और गुरसेवक की मौत हो गई। घायल पुलिसकर्मियों को काफी चोट है। बता दें कि दो समुदायों के बीच झड़प के बाद कई जगहों पर फायरिंग हुई। साथ ही उपद्रवियों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है।