राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल, जनपथ के बाहर समर्थक मना रहे जश्न
10 अगस्त को मणिपुर कांड पर पीएम मोदी के संबोधन के दौरान लोकसभा में मौजूद रहेंगे राहुल गांधी
नई दिल्ली, 7अगस्त। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता आज यानी 7 अगस्त को बहाल हो गई. लोकसभा सचिवालय की ओर से अधिसूचना जारी की गई जिसके बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल कर दी गई. नेता की लोकसभा सदस्यता बहाल किए जाने पर राजधानी दिल्ली में जनपथ के बाहर समर्थक जश्न मना रहे हैं. पार्टी के समर्थक जनपथ के बाहर ढोल-नगाड़े बजाकर जश्न मना रहे हैं.
राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल होने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, श्री @RahulGandhi को दोबारा सांसद बनाने का निर्णय एक स्वागत योग्य कदम है. यह भारत के लोगों और खासतौर से वायनाड के लोगों के लिए राहत की खबर है. उन्होनें आगे लिखा, भाजपा और मोदी सरकार को अपने कार्यकाल का जो भी समय बचा है, उसका उपयोग विपक्षी नेताओं को निशाना बनाकर लोकतंत्र को बदनाम करने के बजाय वास्तविक शासन पर ध्यान केंद्रित करके करना चाहिए.
सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर लगाई थी रोक
बता दें सुप्रीम कोर्ट ने 4 अगस्त 2023 को राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले में उनकी सजा पर रोक लगा दी थी, जिससे उनकी लोकसभा सदस्यता बहाल करने का रास्ता साफ हो गया था. सूत्रों के मुताबिक, बिरला दफ्तर को सुप्रीम कोर्ट का आदेश मिला था कि वह सोमवार को राहुल गांधी की सदस्यता बहाल करने पर फैसला ले. कांग्रेस चाहती है कि राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता जल्द से जल्द बहाल हो जाए, जिससे अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में उनकी भागीदारी का रास्ता साफ हो जाए.