विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त महासचिव डॉ. सुरेंद्र जैन आज नूंह में बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा को लेकर बुलाई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस
नई दिल्ली, 26अगस्त। डॉ. सुरेंद्र जैन, संयुक्त महासचिव, विश्व हिंदू परिषद, अरुण जेलदार, अध्यक्ष 52 पाल और मेवात के कुछ अन्य महत्वपूर्ण सामाजिक नेताओं ने शनिवार 26 अगस्त को दोपहर 3 बजे नूंह में बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को बुलाई है। जिसका आयोजन नल्हड़ महादेव, नूह वीएसके में, 169, नॉर्थ एवेन्यू, नई दिल्ली में किया जाएगा।
बता दें कि हरियाणा के नूंह में ब्रजमंडल यात्रा को लेकर फिर से हिंदू संगठन मैदान में आ गए हैं। सावन के आखिरी सोमवार 28 अगस्त को अधूरी रही ब्रजमंडल यात्रा को पूरी करने का ऐलान किया गया है। हालांकि तनाव के हालात और जी-20 सम्मेलन को देखते हुए प्रशासनिक सूत्र यात्रा के स्थगित होने का दावा कर चुके हैं। अब विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने यह कह कर प्रशासन को सकते में ला दिया है कि 28 अगस्त को हर हाल में ब्रजमंडल यात्रा पूरी की जाएगी। यात्रा के स्थगित होने के दावे पर उपहास उड़ाया गया है।
विविप के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री सुरेंद्र जैन ने गुरुग्राम में कहा कि आगामी 28 अगस्त को नूंह में दल बल के साथ हर हाल में ब्रजमंडल यात्रा निकाली जाएगी। विश्व हिंदू परिषद ने नूंह प्रशासन को कहा है कि यात्रा उन्हें परेशान करने के मकसद से नही बल्कि जल अभिषेक करने के मकसद से की जा रही है और यह हमारा संवैधानिक अधिकार है।
वही विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री यशवंत सिंह की माने तो यात्रा की तैयारियां लगातार जारी है और 28 अगस्त को ही पता चलेगा कि यात्रा होगी या नहीं। बता दें कि नूह एसपी नरेंद्र बिजारणिया ने यात्रा की अनुमति को रद करने का ऐलान किया है। ऐसे विश्व हिंदू परिषद का यह कहना की यात्रा हर हाल में होगी, नूह जिला प्रशासन की मुश्किलों को जरूर बढ़ा सकता है।