ऑस्ट्रेलिया से हिसाब बराबर करेगी भारतीय टीम! हैरान कर देंगे वनडे सीरीज के रिकॉर्ड

0

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया है. अब टीम को अपने ही घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है

दरअसल, पिछला वनडे वर्ल्ड कप 2019 में इंग्लैंड की मेजबानी में खेला गया था. तब इंग्लैंड ने ही खिताब जीता था. उस वर्ल्ड कप के बाद से अब तक भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली गई है. इस दौरान भारत ने एक और ऑस्ट्रेलिया ने 2 सीरीज पर कब्जा जमाया है.

इस लिहाज से 2019 और 2023 वर्ल्ड कप के बीच भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच यह चौथी द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली जाएगी. यदि इस सीरीज में भारतीय टीम जीत दर्ज करती

तो दोनों वर्ल्ड कप के दरमियान वनडे सीरीज में दोनों टीमें बराबर हो जाएंगी. यानी 2019 और 2023 वर्ल्ड कप के बीच खेली गई कुल 4 वनडे सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया बराबर 2-2 सीरीज जीत लेंगी. इस तरह दोनों टीमों के बीच हिसाब बराबर हो जाएगा. यदि ऑस्ट्रेलियाई टीम इस सीरीज पर कब्जा जमा लेती है, तो 2019 और 2023 वर्ल्ड कप के बीच वो  भारत को 4 में से 3 द्विपक्षीय वनडे सीरीज में हरा देगी. बता दें कि पिछली 3 सीरीज में से दो भारतीय जमीन पर ही खेली गईं, जिसमें से भारत ने एक जीती. अब यह अगली सीरीज भी भारत में ही होगी.

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज में हेड-टु-हेड

कुल वनडे सीरीज: 14
ऑस्ट्रेलिया जीता: 8
भारत जीता: 6

भारत में दोनों टीमों के बीच सीरीज में हेड-टु-हेड

कुल वनडे सीरीज: 11
ऑस्ट्रेलिया जीता: 6
भारत जीता: 5

Leave A Reply

Your email address will not be published.