ज्योतिरादित्य सिंधिया को झटका, प्रमोद टंडन और दिनेश मल्हार ने भाजपा छोड़ थामा कांग्रेस का हाथ

0

इंदौर, 20सितंबर। इंदौर में लगातार किसी ना किसी कारणों से नेताओं के बीजेपी को छोड़ने का सिलसिला जारी है। ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थक प्रमोद टंडन ने बीजेपी छोड़ दी है। साथ ही दिनेश मल्हार ने भी बीजेपी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। दोनों नेताओं के कांग्रेस में जाने की चर्चा तेज है। 23 सितंबर को ये कांग्रेस की सदस्यता ले सकते हैं। ये बीजेपी के साथ सिंधिया के लिए बड़ा झटका है।

प्रमोद टंडन और दिनेश मल्हार इन दोनों नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा और नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे को पत्र लिखकर अपने इस्तीफा भेजा। प्रमोद टंडन ने 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के दलबदल कर कांग्रेस छोड़ बीजेपी में जाने के बाद उनके साथ बीजेपी ज्वाइन कर ली थी।

टंडन सिंधिया के कारण कांग्रेस में रहते हुए इंदौर जिला कांग्रेस अध्यक्ष भी रह चुके थे तो वही दिनेश मल्हार राउ विधानसभा सीट से बीजेपी की ओर से टिकट की दावेदारी कर रहे थे। लेकिन पार्टी ने मधु वर्मा को टिकट दे दिया. अब इन दोनों नेताओं के कांग्रेस में जाने की अटकलें तेज हैं। दोनों 23 सितंबर को कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.