विवाद के बीच कनाडा ने अब भारत के लिए जारी की ट्रेवल एडवाइजरी,नागरिकों को दी सलाह ‘सावधानी बरतें, आतंकवाद का है खतरा’

0

नई दिल्ली,20सिंतबर।भारत और कनाडा के रिश्तों में खटास बढ़ती जा रही है. कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराने के बाद भारत ने इसका करारा जवाब दिया. भारत ने कनाडा के प्रधानमंत्री के आरोपों को ‘बेतुका’ बताते हुए आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. मामले को लेकर एक भारतीय अधिकारी को कनाडा की तरफ से निष्कासित किए जाने के जवाब में एक वरिष्ठ कनाडाई राजनयिक को भारत से भी निष्कासित कर दिया गया. इन सबके बीच कनाडा ने अपने नागरिकों को भारत जाने को लेकर एक नई ट्रेवल एडवाइजरी जारी की है.

कनाडा ने अपने नागरिकों को एडवाइजरी जारी करते हुए सलाह दी है कि ‘सुरक्षा स्थिति के कारण केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर की यात्रा से बचें. आतंकवाद, उग्रवाद, नागरिक अशांति और अपहरण का है खतरा. एडवाइजरी में केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की यात्रा या उसके भीतर यात्रा को शामिल नहीं किया गया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.