Asian Games 2023: भारतीय हॉकी टीम ने पाकिस्तान को 10-2 से रौंदा, एथलेटिक्स में कार्तिक ने जीता सिल्वर तो गुलवीर ने दिलाया ब्रॉन्ज
हांगझोउ,। भारतीय हॉकी टीम ने एशियन गेम्स 2023 में नया इतिहास रच दिया है. पूल-ए के अपने चौथे मैच में भारत ने पाकिस्तान को 10-2 से रौंदते हुए बड़ा कारनामा कर दिखाया. भारत ने हॉकी के इतिहास में पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ 10 गोल दागे और इतने बड़े अंतर से मात दी. इससे पहले भारत की सबसे बड़ी जीत 7-1 से आई थी जो साल 2017 में मिली थी.
भारत की ओर से 6 खिलाड़ियों ने गोल दागे जिसमें सबसे ज्यादा 4 गोल कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने किए. पाकिस्तान सिर्फ 2 गोल ही कर सका.
एथलेटिक्स में कार्तिक ने जीता सिल्वर तो गुलवीर ने दिलाया ब्रॉन्ज
चीन के हांगझोउ में जारी एशियन गेम्स 2023 के सातवें दिन यानी के 30 सितंबर को भारत को गोल्ड मेडल मिल गया है. रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले की जोड़ी ने टेनिस के मिश्रित युगल में गोल्ड जीता. भारतीय जोड़ी ने फाइनल में ताइपे की जोड़ी को 2-6, 6-3, 10-4 से मात दी.
इससे पहले, सरबजोत और दिव्या की जोड़ी ने शूटिंग में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा ( 10m Air Pistol Mixed Team) में सिल्वर जीता. उधर, महिला मुक्केबाज प्रीति पवार (Preeti Pawar) और ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) ने अपने-अपने के क्वार्टर फाइनल मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली और पेरिस ओलंपिक 2024 का टिकट हासिल कर लिया.
बोपन्ना-भोसले की मिश्रित युगल जोड़ी ने टेनिस में जीता गोल्ड, भारत को मिला 35वां पदक
अनुभवी रोहन बोपन्ना और रूतुजा भोसले ने पहला सेट हारने के बाद वापसी करते हुए चीनी ताइपै के सुंग हाओ हुआंग और एन शुओ लियांग को 2-6, 6-3, 10-4 से हराकर एशियाई खेलों 2023 की मिश्रित युगल स्पर्धा का गोल्ड मेडल जीत लिया. भारत का इस एशियन गेम्स में यह नौवां गोल्ड है.
अब भारतीय टेनिस दल कम से कम एक गोल्ड मेडज लेकर लौटेगा. इस बार एशियाई खेलों में टेनिस में भारत की झोली में दो ही पदक गिरे जिनमें पुरूष युगल का सिल्वर शामिल है.
भारत को मिला 19वां मेडल, सरबजोत-दिव्या की जोड़ी ने शूटिंग में जीता रजत
भारत ने टेनिस में 2002 में बुसान में चार, 2006 में दोहा में चार, 2010 में ग्वांग्झू में पांच, 2014 में इंचियोन में पांच और 2018 में जकार्ता में तीन पदक जीते थे. साकेत माइनेनी और रामकुमार रामनाथन ने पुरूष युगल में सिल्वर मेडल अपने नाम किया.
इससे पहले, सरबजोत और दिव्या की जोड़ी ने शूटिंग में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में सिल्वर जीता. उधर, महिला मुक्केबाज प्रीति पवार और ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने अपने-अपने के क्वार्टर फाइनल मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली और पेरिस ओलंपिक 2024 का टिकट हासिल कर लिया