पिथौरागढ़ के गुंजी गांव में पीएम मोदी ने बजाया पहाड़ी बाजा, यहां देखें वीडियो

0

नई दिल्ली, 12अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड दौरे पर हैं. आज यानी गुरुवार 12 अक्टूबर को पीएम मोदी पिथौरागढ़ जिले के गुंजी गांव में पहुंचे. यहां उनका ढोल-नगाड़ों के साथ पारंपरिक तरीके से भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान पीएम मोदी ने भी पहाड़ी नगाड़े पर हाथ आजमाए. वीडियो में पीएम मोदी का पारंपरिक स्वागत और उन्हें नगाड़ा बजाते हुए देख सकते हैं.

इस दौरान पीएम मोदी ने वहां स्थानीय कलाकारों, भारतीय सेना के जवानों, ITBP के जवानों और BRO कर्मियों से भी मुलाकात की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिथौरागढ़ के पवित्र पार्वती कुंड के दर्शन किए और वहां पूजा की. इसके बाद उन्होंने अपनी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की. सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते हुए पीएम मोदी ने लिखा – उत्तराखंड में पिथौरागढ़ के पवित्र पार्वती कुंड में दर्शन और पूजन से अभिभूत हूं. यहां से आदि कैलाश के दर्शन से भी मन आह्लादित है. प्रकृति की गोद में बसी अध्यात्म और संस्कृति की इस स्थली से अपने देश के सभी परिवारजनों के सुखमय जीवन की कामना की.

इससे पहले आज सुबह उन्होंने उत्तराखंड पहुंचने से पहले एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने अपनी यात्रा के बारे में जानकारी दी. उन्होंने लिखा – देवभूमि उत्तराखंड के जन-जन के कल्याण और राज्य के तेज विकास के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है. इसे और गति देने के लिए पिथौरागढ़ में कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करूंगा. यहां के गुंजी गांव में लोगों से संवाद का सुअवसर भी मिलेगा. अपने इस दौरे में आध्यात्मिक महत्त्व के पार्वती कुंड और जागेश्वर धाम में दर्शन और पूजन की भी उत्सुकता से प्रतीक्षा है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.