राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ ने विजशदशमी महापर्व की देशवासियों को दी बधाई

0

नई दिल्ली, 24 अक्टूबर। राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ ने विजशदशमी के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। अपने संदेश में राष्‍ट्रपति ने कहा है कि दशहरा बुराई पर भलाई की विजय का पर्व है। उन्‍होंने यह भी कहा कि देश के पूर्वी और दक्षिणी राज्‍यों में दशहरे का त्‍यौहार महिषासुर राक्षस पर देवी दुर्गा की विजय, जबकि उत्‍तरी और पूर्वी राज्‍यों में इसे रावण पर भगवान राम की जीत के उत्‍सव के रूप में मनाया जाता है। राष्‍ट्रपति ने कहा है कि दशहरा बुराई के प्रतीक अहंकार और नकारात्‍मकता से छुटकारे और एकता तथा सभी के प्रति प्रेम भाव से मिलजुलकर रहने की शिक्षा देता है। उन्‍होंने यह भी कहा है कि भगवान राम के जीवन मूल्‍य लोगों को तमाम कठिनाइयों पर प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद धर्म के पथ पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं। राष्‍ट्रपति मुर्मु ने इस अवसर पर लोगों से देश की समृद्धि और समाज के वंचित वर्गों की खुशहाली के लिए मिलजुलकर काम करने की अपील की है।

उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने संदेश में कहा है कि दशहरा वास्‍तविकता में हमारे विश्‍वास को और मजबूत करने का अवसर है। साथ ही यह सत्‍य, न्‍याय संवेदना और साहस के मूल्‍यों को अपने जीवन में उतारने का भी संदेश देता है। उन्‍होंने यह भी विश्‍वास व्‍यक्‍त किया है कि यह उत्‍सव लोगों के जीवन में शांति, समृद्धि और सद्भावना लायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.