इजरायल का सपोर्ट करने पर भारतीय डॉक्टर को नौकरी से निकाला, मुस्लिम देश में मांगनी पड़ी माफी
मनामा (बहरीन), 25अक्टूबर। बहरीन में नौकरी करने वाले भारतीय मूल के डॉक्टर सुनील ज राव को उनके अस्पताल ने नौकरी से निकाल दिया और इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर जारी कर दी. उन्होंने कहा कि डॉक्टर राव ने सोशल मीडिया पर इजरायल का समर्थन किया और यह उनकी निजी राय थी, लेकिन फिलिस्तीन के खिलाफ उनकी इस पोस्ट के कारण उन्हें नौकरी से निकाला जाता है. इसके बाद डॉ राव ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी और लिखा कि उन्होंने जो पोस्ट किया वो असंवेदनशील है. एक डॉक्टर होने के नाते उनके लिए सभी की जिंदगी मायने रखती हैं, लिहाजा वो अपने पोस्ट पर मांफी मांगते हैं.
इधर, इजरायल और हमास के बीच जारी जंग लगातार बढ़ रही है और इसको लेकर अलग-अलग देशों ने अपनी राय जाहिर की है. अमेरिका इजरायल का समर्थन कर रहा है तो मुस्लिम देशों ने फिलिस्तीन का समर्थन किया है. खबरों के मुताबिक रॉयल बहरीन अस्पताल में काम करने वाले डॉ. सुनील जे राव ने इजरायल का समर्थन करते हुए ट्वीट कर दिया था. इस पर बहरीन अस्पताल प्रशासन ने फौरन एक्शन ले लिया और उन्हें इस कारण से नौकरी से हटा दिया है.
अस्पताल ने कहा- अचार संहिता का उल्लंघन करने पर डॉक्टर को हटाया
इस पर अस्पताल प्रशासन ने कहा कि इंटरनल मेडिसिन में विशेषज्ञ के रूप में काम करने वाले डॉक्टर सुनील राव ने जो भी पोस्ट किया है; वह समाज के लिए अपमानजनक है. यह पोस्ट डॉ राव के निजी निजी विचार हैं, उनकी व्यक्तिगत सोच है. जो अस्पताल प्रशासन की अचार संहिता का उल्लंघन है. ऐसे में डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से उनकी सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं. उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया है.
सोशल मीडिया पर माफी मांगी, कहा- पोस्ट असंवेदनशील थी
इस कार्रवाई के बाद डॉ सुनील ने अपनी गलती मानी और सोशल मीडिया पर लिखा कि वर्तमान हालात पर उनकी पोस्ट असंवेदनशील थी और बतौर डॉक्टर उनके लिए सभी की जिंदगी मायने रखती है. वो इस देश और यहां पर रहने वाले लोगों और इनके धर्म का सम्मान करतेहैं, क्योंकि वो यहां पिछले 10 सालों से रह रहे हैं.