कट्टी-बट्टी के फ्लॉप होने पर टूटा था इमरान का दिल

0

बॉलीवुड एक्टर इमरान खान बीते 8 साल से इंडस्ट्री से गायब हैं। हालांकि, हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर कमबैक किया है। यहां वे अपनी फिल्मों और पर्सनल लाइफ से जुड़े किस्से-कहानियां शेयर करते रहते हैं।

इसी सिलसिले में शुक्रवार को इमरान ने अपनी आखिरी बॉलीवुड फिल्म ‘कट्टी बट्टी’ के बारे में बात की। उन्होंने फिल्म से जुड़ी कुछ फोटोज शेयर करते हुए बताया कि इसकी शूटिंग के दौरान उन्हें कभी अंदाजा नहीं था कि वे आखिरी बार कैमरा फेस कर रहे थे।

इमरान ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके ऊपर बहुत प्रेशर था। वो एक हिट फिल्म देना चाहते थे क्योंकि उनकी पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थीं।

हिट फिल्म देने का बहुत बड़ा प्रेशर था: इमरान
फिल्म की शूटिंग से जुड़ी कई तस्वीरें शेयर करते हुए इमरान ने लिखा, ‘जैसे-जैसे मैं ‘कट्टी-बट्टी’ के बारे में पोस्ट करने के करीब जा रहा हूं, मैं अपने पैर पीछे खींच रहा हूं।

जब हमने इस फिल्म की शूटिंग शुरू की तो मुझे नहीं पता था कि यह आखिरी मौका होगा जब मैं कैमरा फेस कर रहा हूं। मुझे पता था कि मेरी आखिरी फिल्म को रिलीज हुए दो साल हो गए थे और मेरे ऊपर एक सफल फिल्म देने का बहुत बड़ा प्रेशर था।’

‘सेट पर केमिस्ट्री बिल्ड-अप करना मजेदार था’
इमरान ने आगे बताया, ‘हमारा पहला शेड्यूल पुणे की फ्लेम यूनिवर्सिटी में था। वहां के स्टूडेंट्स और फैकल्टी ने हमारा जबरदस्त स्वागत किया। उन्होंने हमें शूट के लिए पूरा कैम्पस यूज करने की आजादी थी। सेट पर कास्ट से केमिस्ट्री बिल्ड-अप करना भी मजेदार था।

मुझे याद है कि इस फिल्म की कास्ट और क्रू बहुत ही कमाल की थी। डायरेक्टर निखिल आडवाणी हाें, कंगना रनोट हों या फिर मिथिला पालकर सभी ने मुझे खूब इम्प्रेस किया।’

मेरा किरदार मुझसे बातें करता था: इमरान
इमरान ने आगे बताया, ‘भले ही इस फिल्म को खारिज करना आसान है, क्योंकि इसका बेस एक्सेप्ट करना थोड़ा मुश्किल है। इसकी कहानी भी शायद रियलिस्टिक ना लगे लेकिन मेरे किरदार माधव के बारे में कुछ ऐसा था जो मुझसे बात करता था। हालांकि, जब यह फिल्म रिलीज होते ही बुरी तरह फ्लॉप हुई तो मेरा दिल थोड़ा टूट गया।’

2015 में रिलीज हुई कट्टी बट्टी में इमरान के अपोजिट कंगना रनोट नजर आई थीं। निखिल आडवाणी निर्देशित यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। इसके बाद इमरान कभी किसी फिल्म में नजर नहीं आए।

इमरान ने हाल ही में साेशल मीडिया पर अपने कमबैक को लेकर हिंट दी है। एक्टर ने 2008 में जेनेलिया देशमुख के अपोजिट फिल्म ‘जाने तू या जाने ना’ से डेब्यू किया था। इस फिल्म को इमरान के मामा आमिर खान ने प्रोड्यूस किया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.