केजरीवाल को ईडी का समन मिलने पर गरमाई राजनीति, कहा- आप को खत्म करना चाहती है बीजेपी
नई दिल्ली, 31अक्टूबर। दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार और सीएम अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ गई हैं. दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मुख्यमंत्री को समन भेजा है. अब इसे लेकर राजनीति भी तेज हो गई है. दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी इसे लेकर केंद्र पर निशाना साधा है.
सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘दो दिन पहले, मनोज तिवारी ने कहा था कि अरविंद केजरीवाल और राघव चड्ढा को गिरफ्तार किया जाएगा. यह आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेताओं को सलाखों के पीछे डालकर खत्म करने की बीजेपी की राजनीतिक रणनीति का हिस्सा है. कारण राजनीतिक है और उन्हें इससे समस्या है.’
AAP को खत्म करना केंद्र का लक्ष्य
दिल्ली के मंत्री ने कहा, ‘खबरों के मुताबिक केंद्र सरकार की ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन भेजा है, इससे साफ हो जाता है कि केंद्र सरकार का एक ही मकसद है कि किसी तरह आम आदमी पार्टी को खत्म किया जाए और इसके लिए वे कोई कसर नहीं छोड़ रहे कि किसी तरह फर्जी केस बनाकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में बंद किया जाए और आम आदमी पार्टी को खत्म किया जाए.’
‘केजरीवाल को जेल में डालना चाहती है केंद्र’
आबकारी नीति मामले में दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को ED के समन पर AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘हमारे नेता या कार्यकर्ता, जेल जाने से कोई नहीं डरता है. इससे साफ है कि केंद्र सरकार आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहती है. अब वे अरविंद केजरीवाल को जेल में डालना चाहते हैं.’
संजय राउत का केंद्र पर निशाना
वहीं, इस मामले में शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, ‘जो सीएम केजरीवाल के विरोधी हैं उनके नेताओं के ऊपर चुनाव से पहले कई आरोप लगाएंगे. मनीष सिसोदिया के खिलाफ कोई सबूत नहीं था उनके खिलाफ सबूत आ गया और उनकी बेल खारिज हो गई. पश्चिम बंगाल के एक मंत्री को भी गिरफ़्तार किया गया. TMC, शिवसेना, RJD, AAP या NCP हो, INDIA गठबंधन के सभी प्रमुख लोगों पर झूठे मुकदमें लगाए जा रहे हैं.’
आतिशी का केंद्र की BJP पर आरोप
अरविंद केजरीवाल को ईडी के समन पर आप मंत्री आतिशी का कहना है, ‘हमें जानकारी मिल रही है कि जब 2 नवंबर को अरविंद केजरीवाल ईडी के सामने पेश होंगे तो ईडी उन्हें गिरफ्तार कर जेल में डाल देगी. बीजेपी और पीएम आप को खत्म करना चाहते हैं.’