सीएम केजरीवाल ने ईडी को दिया जवाब ; BJP के कहने पर नोटिस भेजा गया, तुरंत वापस ले
नई दिल्ली, 2नवंबर। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईडी के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि पूछताछ के लिए भेजा गया नोटिस गैरकानूनी और राजनीति से प्रेरित है. उन्होंने कहा कि BJP के कहने पर नोटिस भेजा गया है. सीएम ने आगे कहा इसे इसलिए भी भेजा गया, ताकि मैं चार राज्यों में होने वाले चुनाव प्रचार नहीं कर सकूं, नोटिस को तुरंत वापस लिया जाए.
वहीं, आप नेता राघव चड्ढा ने कहा है कि बीजेपी विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार करने की योजना बना रही है. इस कड़ी में अरेस्ट होने वाले केजरीवाल पहले नेता नहीं होंगे. राघव चड्ढा ने एक लिस्ट दिखाते हुए कहा कि इस लिस्ट में उन लोगों के नाम शामिल हैं, जिनकी गिरफ्तारी की जानी है. लिस्ट के अनुसार, सीएम केजरीवाल के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गिरफ्तार किए जाएंगे. इसके बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी का नंबर आएगा. केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन भी गिरफ्तार किए जाएंगे.
बता दें आम आदमी पार्टी को इस बात का डर सता रहा है कि 2024 लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष के कई शीर्ष नेताओं की गिरफ्तारी की जाएगी. इसी डर को लेकर राघव चड्ढा ने दिल्ली सीएम के ईडी के सामने पूछताछ के लिए जाने से पहले ये बात कही.