असम कैबिनेट ने दो मेडिकल कॉलेजों में भूटानी छात्रों के लिए 3 सीटें आरक्षित करने को दी मंजूरी
नई दिल्ली, 2नवंबर। असम में मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा की कैबिनेट ने बुधवार 1 अक्टूबर को को राज्य के दो मेडिकल कॉलेजों में भूटानी छात्रों के लिए तीन एमबीबीएस सीटें आरक्षित करने को मंजूरी दे दी है.पर्यटन मंत्री जयंत मल्ला बरुआ ने चर्चा के बाद संवाददाताओं से कहा कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में भूटानी छात्रों के लिए नलबाड़ी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दो सीटें और बारपेटा में फखरुद्दीन अली अहमद मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक सीट आरक्षित करने का निर्णय लिया गया है.
छात्रों को मिलेंगे स्कूटर
कैबिनेट ने यह भी तय किया है कि उच्च माध्यमिक परीक्षा में उत्तीर्ण करने वाले 35,755 छात्रों, जिनमें 60 प्रतिशत से अधिक अंक वाली 30,209 लड़कियां और 75 प्रतिशत से अधिक अंक वाले 5,566 लड़के शामिल हैं, इन्हें 30 नवंबर को स्कूटर प्रदान किए जाएंगे.
साथ ही बरुआ ने कहा कि छात्र हाई स्कूल छोड़ने की परीक्षा में 75 प्रतिशत और उससे अधिक अंक प्राप्त करने वालों को 29 नवंबर को 15,000 रुपये दिए जाएंगे. कैबिनेट ने जल जीवन मिशन (जेजेएम) के तहत सार्वजनिक जल आपूर्ति योजना में लघु खनिजों का उपयोग करते समय वन रॉयल्टी को कुल परियोजना लागत का 0.6 प्रतिशत तय किया है. उन्होंने कहा कि वन रॉयल्टी की प्रस्तावित मानकीकृत दर जेजेएम परियोजनाओं की समय पर प्रगति सुनिश्चित करने के अलावा रॉयल्टी गणना और भुगतान में आसानी सुनिश्चित करेगी.
तेलगांना में होने जा रहा है चुनावों का आगाज
इस साल पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है वहीं चुनाव आयोग ने बताया कि तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान होगा. वहीं 3 दिसंबर को मतगणना होगी. मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि मिजोरम में 7 नवंबर को मतदान होगा. मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि तेलंगाना में 3 नवंबर को अधिसूचना जारी होगी. इसके बाद 10 नवंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. 13 नवंबर को नामांकन की छटनी होगी. वहीं नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 15 नवंबर तय की गई है. 30 नंवबर को मतदान कराए जाएंगे.