छत्तीसगढ़ में मतदाताओं में दिखा जोश, दोपहर 1 बजे तक 44.55% हुआ मतदान

0

नई दिल्ली,7नवंबर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में पहले फेज की 20 सीटों के लिए आज मतदान होगा. इनमें बस्तर संभाग की सभी 12 सीटें और दुर्ग संभाग की 8 सीटें शामिल हैं. राज्य में वोटिंग का टाइम भी अलग-अलग है. 10 सीटों पर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच वोट डाले जाएंगे. वहीं, बाकी पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे पर वोटिंग होगी. राज्य की 90 सदस्यीय विधानसभा के दूसरे फेज में 17 नवंबर को 70 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. पहले फेज की 20 सीटों पर 19,93,937 पुरुष मतदाता, 20,84,675 महिला मतदाता और 69 तृतीय लिंग मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. पहले चरण में कुल 40,78,681 मतदाता हैं. अधिकारियों ने बताया कि पहले फेज के 20 निर्वाचन क्षेत्रों में से 16 निर्वाचन क्षेत्र मोहला-मानपुर, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंटा, राजनांदगांव, खुज्जी, पंडरिया, कवर्धा, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाता से अधिक हैं. इनमें से कवर्धा सीट पर सबसे अधिक महिला मतदाता हैं. कवर्धा में कुल मतदाताओं की संख्या 3,31,615 हैं, जिनमें से 1,66,843 महिला और 1,64,770 पुरुष मतदाता हैं. अधिकारियों ने बताया कि पहले चरण के शेष चार विधानसभा क्षेत्रों अंतागढ़, डोंगरगढ़, खैरागढ़ और डोंगरगांव में महिलाओं की तुलना में पुरुष मतदाता अधिक हैं.

छत्तीसगढ़ चुनाव में दोपहर 1 बजे तक 44.55 प्रतिशत वोट डाले गए हैं. बड़ी संख्या में लोग उत्साह के साथ मतदान केंद्रों पर वोट डालने के लिए पहुंच रहे हैं.

छत्तीसगढ़ में चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के दौरान सुबह सुकमा में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया था. वहीं, अब पुलिस और नक्सलियों के बीच फायरिंग की घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, मतदाताओं को रोकने की कोशिश में नक्सलियों ने दूरमा और सिंगाराम के जंगल से गोलियां दागीं. फिलहाल घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.