उत्तरकाशी टनल हादसे के रेस्क्यू ऑपरेशन 5वें दिन भी जारी, नॉर्वे-थाईलैंड की टीमों की भी ली जा रही मदद

0

नई दिल्ली, 16नवंबर। उत्तरकाशी टनल हादसे में ताजा अपडेट यह है कि आज पांचवे दिन भी बचाव कार्य जारी है. टनल के अंदर फंसे मजदूरों में से एक के पिता धर्म सिंह का कहना है कि’मेरा 20 साल का बेटा विजय कुमार अंदर फंसा हुआ है.मैंने अपने बेटे से थोड़ी बात की और उसे हिम्मत दी, उसे आश्वासन दिया कि सब कुछ ठीक हो जाएगा.और आज शाम तक उसे बाहर निकाला जा सकता है. सुरंग में फंसे लोगों को भोजन और पानी उपलब्ध कराया जा रहा है. बता दें कि उत्तरकाशी जिले में निर्माणाधीन सिल्क्यारा सुरंग का एक हिस्सा रविवार को ढह गया, जिसमें 40 मजदूर फंस गए. जिन्हें निकालने का काम जारी है.

बता दें कि दिल्ली से बुधवार को भारी ऑगर मशीनें लाई गईं.एयरफोर्स के तीन विशेष विमान 25 टन भारी मशीन लेकर आए.इन मशीनों की मदद से प्रति घंटे 5 मीटर मलबा निकला जा सकेगा और मलबे को भेदकर स्टील पाइप को दूसरी तरफ पहुंचाया जा सकेगा. वायुसेना के हरक्यूलिस विमानों से तीन खेप में लाई गईं ऑगरमशीनों को चिन्यालीसौड़ हवाईअड्डे पर उतारा गया.इन मशीनों को ग्रीन कॉरिडोर के जरिए घटनास्थल पर पहुंचाया गया.

राहत एवं बचाव मिशन के प्रभारी कर्नल दीपक पाटिल ने कहा कि अमेरिका में बनी जैक एंड पुश अर्थ ऑगर मशीन काफी एडवांस है, जो काफी तेजी से काम करेगी.राहत एवं बचाव ऑपरेशन में अब मिलिट्री ऑपरेशन की टीम भी शामिल हो गई है.इसके साथ वायुसेना, थलसेना भी बचाव अभियान में मदद कर रही है. उन्‍होंने कहा, ”इसके अलावा, सुरंग में फंसे हुए 40 मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए अब नॉर्वे और थाईलैंड की विशेष टीमों की भी मदद ली जा रही है.रेस्क्यू टीम ने थाईलैंड की एक रेस्क्यू कंपनी से संपर्क किया है.इसी कंपनी ने कुछ समय पहले थाईलैंड की एक गुफा में फंसे बच्चों को बाहर निकाला था.रेस्क्यू टीम ने नॉर्वे की एनजीआई एजेंसी से भी संपर्क किया है, जिससे सुरंग के भीतर ऑपरेशन के लिए सुझाव लिया जा सके.साथ ही, भारतीय रेल, आरवीएनएल, राइट्स और इरकॉन के विशेषज्ञों से भी सुरंग के भीतर ऑपरेशन चलाने से संबंधित सुझाव लिए जा रहे हैं.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इंदौर से देर रात देहरादून पहुंचे. इसके बाद उन्होंने उत्तरकाशी के सिल्कयारा में निर्माणाधीन सुरंग में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का अपडेट लिया और मुख्य सचिव को अलर्ट रहने का निर्देश दिया. उत्तरकाशी के सिल्क्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को निकालने के लिए हर संभव उपाय किए जा रहे हैं. बचाव कार्य में केंद्रीय एजेंसियां भी लगी हुई हैं. एजेंसियों को राज्य सरकार के सभी विभागों से सभी प्रकार का सहयोग मिल रहा है. जिला प्रशासन और राज्य सरकार द्वारा भी लॉजिस्टिक सपोर्ट दिया जा रहा है..

Leave A Reply

Your email address will not be published.