भुवनेश्वर-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस में लगी आग, स्टेशन पर मची अफरा-तफरी; बाल-बाल बचे यात्री
नई दिल्ली, 7 दिसंबर। ओडिशा में कटक रेलवे स्टेशन पर भुवनेश्वर-हावड़ा जनशताब्दी ट्रेन के एक कोच में आग लगने की घटना सामने आई है। आग लगने के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। जान बचाने के लिए सभी लोग इधर-उधर भागने लगे। हालांकि फायर सर्विस के कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया और बड़ा हादसा होने से टल गया। इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। जानकारी के मुताबिक कटक रेलवे स्टेशन पर रुकने के लिए हावड़ा-जनशताब्दी एक्सप्रेस में जैसे ही ब्रेक लगा, एक कोच के पहियों के पास से धुआं निकलने लगा। फिर देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगीं।
कटक रेलवे स्टेशन के अधिकारी और फायर ब्रिगेड कर्मी बिना देर किए मौके पर पहुंच गए और कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया। सुरक्षा जांच के बाद ट्रेन को अपने गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया। ईस्ट कोस्ट रेलवे ने कहा, ‘ब्रेक-बाइंडिंग के कारण 12074 भुवनेश्वर-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस को कटक रेलवे स्टेशन पर सुबह 6.30 बजे से रोका गया। पहिए से ब्रेक शू को अलग करने के बाद ट्रेन लगभग 7.15 बजे कटक से रवाना हुई।’
घटना आज सुबह की है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें देखा जा सकता है कि एक ट्रेन स्टेशन पर खड़ी है, जिसके एक कोच के निचले हिस्से से धुंआ उठ रहा है। कुछ लोग अग्निशमन यंत्रों के जरिए आग बुझाने में जुटे हैं। पहिए से ब्रेक शू के अलग नहीं होने के कारणों की जांच की जा रही है। ईस्ट कोस्ट रेलवे के बयान में कहा गया कि कोच के अंदर कोई आग नहीं थी।