कांग्रेस सांसद के ठिकानों से नोटों के ढेर मिलना जारी है , 300 करोड़ कैश मिल चुके, अभी भी 9 लॉकर खुलना बाकी
रांची, 9 दिसंबर। कांग्रेस सांसद धीरज साहू और उनके करीबियों के तीन राज्यों झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के 10 ठिकानों पर आयकर विभाग ने जो रेड दो-तीन दिन पहले शुरू की थी वो आज भी जारी है। अभी तक 300 करोड़ से ज्यादा का कैश मिल चुका है और विभाग के मुताबिक यह अब तक की सबसे बड़ी कैश रिकवरी है।
आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी में अभी और समय लग सकता है। आयकर विभाग के हाथ कुछ और ठिकानों की जानकारी मिली है, जहां कैश और ज्वेलरी हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक, करीब 6-7 रूम ऐसे हैं जिनको चेक करना बाकी है, साथ ही साथ 9 लॉकर को भी अभी खोला जाना बाकी है, जिन जगहों पर छापमेरी चल रही है वो बुध डीस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी और इससे जुड़े परिसर हैं। आयकर विभाग को यह कैश ओडिशा के टिटलागढ़, बोलांगीर और संबलपुर स्थित ठिकानों से मिला है। शनिवार 8 दिसंबर को नोट गिनने के लिए 40 बड़ी और छोटी मशीनें लगाई गई हैं। नोटों की गिनती अब तक जारी है।आयकर विभाग के महानिदेशक संजय बहादुर ने दिल्ली जाने के दौरान भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर मीडिया से कहा कि कैश की मात्रा इतनी ज्यादा है कि अभी गिनती में दो दिन और लगेंगे। इसके बाद ही आधिकारिक रूप से इस पर जानकारी दी जा सकेगी।